Smart Class

यमकेश्वर ब्लाक के धारकोट गांव का प्राइमरी स्कूल बना स्मार्ट स्कूल

आजकल उत्तराखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का सही न होना यहां से पलायन का मुख्य कारण बनता जा रहा है। यहां के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए गांव से मैदानी क्षेत्रों में जा रहे हैं और अपने बच्चों को यहां पर शिक्षा दीक्षा दे रहे हैं। अगर इन बच्चों को यहीं पर ही सही प्रकार से शिक्षा मिल जाये तो यहां पर रहने वाले लोग अपने बच्चों को यहीं पर ही शिक्षा दे सकते हैं इससे एक तो यहां से पलायन रूकेगा और दूसरा हमारे गांव भी आबाद रहेंगे।

Smart Class

ऋषिकेश के कम्प्यूटर गुरू शिक्षण संस्थान ने यहां ग्राम धारकोट की एक प्राइमरी स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाने का काम शुरू किया है। इस स्मार्ट स्कूल को खोलने के लिए यहां के लोगों का भी सहयोग प्राप्त हुआ है। ग्राम धारकोट द्वारा उठाया गया यह बहुमूल्य कदम आने वाले समय में यहां के बच्चों के भविष्य को बदल सकता है।

कम्प्यूटर गुरू शिक्षण संस्थान द्वारा प्राइमरी स्कूल में बच्चों की शिक्षा को एक नया मंच दिया जा रहा है जिसमें बच्चों की शिक्षा को डिजिटल माध्यम से बेहतर बनाने के लिए कम्प्यूटर, टीवी एवं ऑडियो-वीडियो पाठ्यक्रम के माध्यम से स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ किया गया है। जिससे ग्रामीण शिक्षा को शहरी शिक्षा से भी बेहतर बनने का प्रयास किया जा रहा है।

 

इस कार्य को सफल बनाने के लिए बेलम सिंह नेगी के नेतृत्व एवं निरंतर प्रयास व स्कूल अध्यापिकाओं की अनुमति एवं सहयोग के साथ मुख्यतः सतेंद्र रावत द्वारा 43 इंच का टीवी स्कूल को भेंट किया गया एवं कम्प्यूटर गुरू शिक्षण संस्थान (बापूग्राम, आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून) की तरफ से धारकोट निवासी महेंद्र नेगी और पुष्पेन्द्र बिष्ट, कम्प्यूटर सेंटर हेड द्वारा ऑडियो-वीडियो पाठ्यक्रम वेबसाइट एवं अन्य साफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया जिससे स्मार्ट क्लास की शुरूआत की गई। इस कार्य को सफल बनाने में समस्त ग्रामवासियों का बहुमूल्य सहयोग रहा।

अगर हम अपने अपने क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों में ऐसे ही स्मार्ट क्लासेस शुरू करें तो इससे एक तो इन बच्चों में पढ़ने में भी रूचि बढ़ेगी और यह बच्चे खेल-खेल में काफी कुछ सीख सकते हैं। इससे इन बच्चों का मानसिक विकास भी तेजी से होगा और इन बच्चों को अन्य प्रकार की जानकारियों भी प्राप्त होंगी।

आजकल उत्तराखंड के हर प्राइमरी स्कूल में कम्प्यूटर मौजूद होगा लेकिन उस कम्प्यूटर का इस्तेमाल बहुत कम ही स्कूलों में हो रहा है। अगर हम धारकोट स्कूल की बात करें तो यहां पर यह कम्प्यूटर लगे एक साल हो गया था लेकिन अभी तक इस कम्प्यूटर का उपयोग नहीं हुआ था।

अगर हम अपने अपने क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों में ऐसे ही स्मार्ट क्लासेस शुरू करें तो इससे एक तो इन बच्चों में पढ़ने में भी रूचि बढ़ेगी और यह बच्चे खेल-खेल में काफी कुछ सीख सकते हैं। इससे इन बच्चों का मानसिक विकास भी तेजी से होगा और इन बच्चों को अन्य प्रकार की जानकारियों भी प्राप्त होंगी।

आजकल उत्तराखंड के हर प्राइमरी स्कूल में कम्प्यूटर मौजूद होगा लेकिन उस कम्प्यूटर का इस्तेमाल बहुत कम ही स्कूलों में हो रहा है। अगर हम धारकोट स्कूल की बात करें तो यहां पर यह कम्प्यूटर लगे एक साल हो गया था लेकिन अभी तक इस कम्प्यूटर का उपयोग नहीं हुआ था।

भला हो कम्प्यूटर गुरू शिक्षण संस्थान का जिन्होंने यहां के बच्चों के भविष्य के लिए यह कदम उठाया और आज यह बच्चे स्मार्ट क्लास का आनंद ले रहे हैं। आज के बच्चे ही कल देश का भविष्य बनेंगे। अगर हम सब लोगों ने बच्चों को सही शिक्षा दीक्षा दे दी तो यह बच्चे कल अपनी और देश की तकदीर बदल सकते हैं।

समाचारपत्रो मे स्मार्ट क्लास ख़बर:
Technology

Windows 11

Windows 11

Windows 11 is the latest major release of the Windows NT operating system developed by Microsoft that was announced on June 24, 2021, and is the successor to Windows 10, which was released in 2015. Windows 11 was released to the public on October 5, 2021, as a free upgrade via Windows Update and Windows 11 Installation Assistant on eligible devices running Windows 10.

Windows 11 OS Features

After the launch of windows 10, everyone wants new features from Microsoft’s next operating system. People have high expectations from Windows 11 OS, so here we’ve got a few features of Windows 11.

  1. New/Exquisite Start Button:

The disappearance of the start button in Windows 8 was a great controversy that had made the noise. But there is an assumption that Microsoft put the start button in the desktop versions of Windows 11 and this time the button is more refined and better than before.

  1. Radical Reworking of the User Interface:

If you think that Windows 11 is a soft deployment of Windows 8, then you are not wrong. Microsoft will not try to change this update and you’ll not find anything aggressive in Windows 11.

  1. Deeper Integration with Azure for Cloud Storage:

It is assumed that Microsoft will use Azure for cloud storage in Windows 11, for this Microsoft can integrate parts of the OS into cloud documents or file storage.

  1. Advanced Power Management:

Microsoft had already launched Window 8 and Window 8.1 with power management which was a great feature given by Microsoft. But now people are expecting more advanced power management in newer versions of Windows to make the OS more efficient.

  1. Improved Gesture Integration:

It will be so helpful for the people if Microsoft tries to add any gesture recognition to Windows 11. We can expect that Microsoft will go beyond the initial steps taken in Windows 8.1 and if they can succeed in using computer gestures then it will be great.

  1. Improved Security:

Microsoft did an excellent job by giving security features in earlier windows. Now it can be expected that Microsoft will enhance security features in Windows 11 including fingerprint recognition.

Technology

Artificial intelligence

Artificial Intelligence (AI)

From SIRI to self-driving cars, artificial intelligence (AI) is progressing rapidly. While science fiction often portrays AI as robots with human-like characteristics, AI can encompass anything from Google’s search algorithms to IBM’s Watson to autonomous weapons. Artificial intelligence (AI) is the ability of a computer or a robot controlled by a computer to do tasks that are usually done by humans because they require human intelligence and discernment. Artificial intelligence is a theory and development of computer systems that can perform tasks that normally require human intelligence. For example, Speech recognition, decision-making, visual perception, are features of human intelligence that artificial intelligence may possess.

AI applications include advanced web search engines (e.g., Google), recommendation systems (used by YouTube, Amazon, and Netflix), understanding human speech (such as Siri and Alexa), self-driving cars (e.g., Tesla), automated decision-making, and competing at the highest level in strategic game systems (such as chess and go). As machines become increasingly capable, tasks considered to require “intelligence” are often removed from the definition of AI, a phenomenon known as the AI effect. For instance, optical character recognition is frequently excluded from things considered to be AI, having become a routine technology.

5 Ways AI is Changing our World for the Better:

  • It is creating new jobs for people who are in the IT sector.
  • Less paperwork, quicker responses, a more efficient administration – AI has the power to drastically change public administration. But here is a problem, this tech comes with both risks and opportunities that need to be understood and evaluated.
  • Delivering Health Care: Patients can get an accurate, safe, and convenient answer in seconds – and save health care.
  • Creating Art: Computational creativity is drastically changing the nature of art. Software, more than a tool, is becoming a creative collaborator, merging computer scientists with the artist.
  • It could finish language barriers between the two different people who speak different languages.